उज्जैन। देवासरोड पर बुधवार-गुरूवार रात 2 बजे गुजरात पासिंग कार आगे निकलने का प्रयास करते समय ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में एक की मौत हो गई, 2 गंभीर घायल हो गये, अन्य को मामूली चोंट लगी है। घटनाक्रम के बाद सामने आया कि बैतूल का परिवार महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहा था। नरवर थाना प्रभारी बबलू मंडलोई ने बताया कि रात में 2 बजे लगभग दताना-मताना हवाई पट्टी के पास गुजरात पासिंग कार क्रमांक जीजे 05 जेएफ 21 52 की भिड़ंत ट्रक से होने की खबर मिलने पर…
Read More