दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल के दरबार में रविवार को दो अलग-अलग भक्तों ने चांदी के मुकुट दान में दिए जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जाती है। पुणे से आए भक्त अभिजीत उत्तम कालडोके ने 3644 ग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है। वहीं भुवनेश्वर से आए भक्त भवानी प्रसाद काट ने 1736 ग्राम चांदी का मुकुट दान किया। यह मुकुट करीब दो लाख रुपए का है। मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा और पंडित विकास व्यास की प्रेरणा से यह दान किया गया…
Read More