अब लार्वा एवं मच्छरों के प्रकोप का आएगा दौर,मलेरिया के रोगी आएंगे सामने डबरों में लार्वा से पनपेंगे मच्छर,विभाग लगा रोकथाम में

  उज्जैन। मानसून के साथ ही संक्रमित बिमारियों की शुरूआत होना तय है। इस दौरान लंबे समय से जमा पानी में मच्छरों के लार्वा भी पनपेंगे और मलेरिया सहित डेंगू जैसे रोगों की शुरूआत होगी। शहरी क्षेत्र में बारिश के दौर में जगह-जगह भरे पानी के डबरों में मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ गया है। मानसून की शुरुआत में ही जमा हो रहा पानी मच्‍छरजनित बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। शहर की घनी आबादी और निचली बस्तियों में जाम पड़ी नालियों, सड़क किनारे गड्डों और खाली जगहों…

Read More