उज्जैन। महिला को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 25 लाख की ठगी करने वाले शातिर युवक को राज्य सायबर सेल की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बाफना पार्क में रहने वाली महिला ने राज्य सायबर सेल को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके वाट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे की बात कहीं गई थी। वाट्सएप पर ही चर्चा की गई तो मुनाफे के टिप्स दिये जाने लगे और अत्यधिक लाभ के साथ आईपीओ आसानी…
Read More