भोपाल-बैतूल हाइवे से पकड़ाये ट्रक चोरी करने वाले बदमाश -सीसीटीवी कैमरों से ट्रेस किया रास्ता, 2 दिन की रिमांड पर पूछताछ

उज्जैन। होलेंड मशीन की सपोर्ट गाडी ट्रक चोरी करने वाले पांच बदमाशों को 2 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने भोपाल-बैतूल हाइवे से होशंगाबाद-भोपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि 7 मई को कस्बे में रहने वाले राजेश बारोड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाली प्लाट पर खड़ा होलेंड मशीन की सपोर्ट गाड़ी (महिन्द्र ट्रक के चेचिस से निर्मित) रात…

Read More