भारतीय किसान संघ की मातृ शक्ति उतरी मैदान में,सम्मेलन हुआ लैंड पुलिंग ,जमीन अधिगृहण का विरोध जताया -सरकार को सद्बुद्धि देने यज्ञ किया, बाबा महाकाल को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन । सरकार की निती को लेकर भारतीय किसान संघ की नारी शक्ति मैदान में उतर गई हैं। “लैंड पुलिंग कानून वापिस लो” का उदघोष बुधवार को उज्जैन के शिप्रा तट रामघाट में जमकर सुनाई दिया। तड़के सुबह ही भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान मातृशक्ति ने मां शिप्रा में दीपदान व पूजन कर लैंड पुलिंग व किसानों की जमीन छीने जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यहां सरकार की सद्बुबुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।  रामघाट पर सैकड़ो की संख्या में पहुंची मालवा प्रांत…

Read More