भाटपचलाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को गुजरात से किया  गिरफ्तार। 

 *घटना का विवरण* – दिनांक 24.11.2025 को पीड़िता द्वारा थाना भाटपचलाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी विनोद पिता गौरिशंकर गिरवाल, निवासी ग्राम सजनगढ़ थाना बिलपांक, ने घर में अकेली पाकर उसे डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया तथा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।  *पुलिस कार्यवाही*– उक्त रिपोर्ट पर से थाना भाटपचलाना में अपराध क्रमांक 476/2025 धारा 332(b), 64(1), 137(2), 351(3) BNS एवं पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।              विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं निगरानी के आधार…

Read More