उज्जैन। जमीन सीमाकंन के नाम पर महिला पटवारी द्वारा मांग गई रिश्वत के मामले में गुरूवार शाम को लोकायुक्त टीम ने भैरवगढ़ क्षेत्र में भाजपा नेता की दुकान पर दबिश मारी। महिला पटवारी के भाई को रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा नेताओं की भीड़ भी जमा हो गई थी। रंजीत हनुमान की गली महाकाल क्षेत्र में रहने वाले राकेश पिता बालूसिंह चावड़ा के परिवार की ग्राम निपानिया सुनार में 21 बीघा जमीन थी। जिसका एक माह पहले सौदा कर दिया गया था। 29 अप्रैल को…
Read More