भगवान के 4 स्वरूपों के दर्शन के साथ झांकियां और लोकनृत्य भी देखा श्रद्धालुओं ने

उज्जैन। सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर के चार स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालुओं ने एक साथ किए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को अनंत चौदस की तरह झांकियों एवं जनजातीय लोकनृत्य भी देखने को मिले हैं। करीब 3.50 लाख से अधिक श्रद्धालु सवारी के 4 किलोमीटर मार्ग पर सडक के दोनों और के साथ ही हरसिद्धि पाल, रामघाट, नृसिंह घाट पर भगवान के दर्शन के लिए जुटे थे। श्रावण –भादौ मास के तहत भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में श्रावण के अंतिम सोमवार को निकली सवारी में भगवान के पालकी…

Read More