बैग में छुपाकर ग्वालियर का युवक लाया था मादक पदार्थ

उज्जैन। मादक पदार्थ लेकर आये युवक को जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लिया और 2 बैग जप्त किये। जिसमें हजारों रूपये कीमत का डोडाचूरा भरा होना सामने आया। युवक ग्वालियर का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है। सायबर सेल एसआई प्रतिक यादव को सूचना मिली थी कि नागदा में एक युवक मादक पदार्थ लेकर आने वाला है। वह प्रधान आरक्षक राजपालसिंह के साथ नागदा पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस के एसआई राजेश कलमी और टीम के साथ घेराबंदी शुरू की…

Read More