उज्जैन। बाजार में NCERT की नकली किताबों का विक्रय चल रहा है। एक ही कक्षा की एक ही विषय की किताबों के दाम अलग-अलग वसूले जा रहे हैं। एक का कागज भी ठीक है और प्रिंटिंग भी बेहतर है वहीं दुसरी किताब का कागज भी हल्का और प्रिंटिंग भी गडबड बताई जा रही है। इसी में कमीशन का फेर होने से कतिपय विक्रेता अच्छा लाभ लेने के लिए नकली किताबें बेच रहे हैं । प्रशासन की पहल से इस वर्ष पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। हरिफाटक ब्रिज…
Read More