बाल हनुमान में स्थापित हुआ 8 किलो चांदी का नया द्वार, महाप्रसादी आज आज अष्टमी पर 11 हजार लड्डुओं का महाभोग, महाकालेश्वर प्रांगण में जुटेंगे हजारों भक्त

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर गुरुवार को हनुमान अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में 8 किलो चांदी से बना नया द्वार विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर स्थापित किया गया। बाबा बाल हनुमान का पवन पुत्र आकाश में उड़ते हुए स्वरूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। विशेष पौषाख के साथ आभूषण भी लगाए गए। श्री राम कथा व्यास पंडित श्री सुलभ शांतु गुरु महाराज ने बताया कि करीब 15 लाख की क़ीमत से बने इस चाँदी द्वार के दोनों ओर हनुमानजी के दो बड़े सुंदर…

Read More