उज्जैन। एक तो भीषण गर्मी और उसके बाद लाइट भी यदि बार-बार गुल हो जाए तो हालत क्या हो सकती हैं, इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं। नानाखेड़ा क्षेत्र के रहवासी बेहद परेशान हैं ,क्योंकि इस क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होने से जहां लोग पसीने -पसीने हो रहे हैं, वहीं जलसंकट भी और गहरा रहा है। नानाखेड़ा क्षेत्र की अर्पिता कॉलोनी, गंगानगर, अभिषेक नगर, मित्र नगर, विद्यापति नगर सहित महामृत्युंजय द्वार के तरफ की वृंदावन धाम सहित इधर की अन्य कॉलोनियों में…
Read More