बाइक चालक काका-भतीजे को बस ने कुचला -अस्पताल में भतीजे की मौत, काका की हालत गंभीर

उज्जैन। लाइट फिटिंग का काम करने वाले काका-भतीजे को शनिवार-रविवार रात यात्री बस ने कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हो गये। उन्हे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।, लेकिन भतीजे की मौत हो चुकी थी। घटनाक्रम में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खडेला में रहने वाला अजय पिता प्रकाश बंजारा और उसका काका विष्णु पिता गोरेलाल लाईट फिटिंग का काम करते थे। रात में दोनों को दुर्घटना में घायल होने पर लोगों की मदद से 108…

Read More