बस संचालकों की मनमानी से यातायात का दम फूल रहा

उज्जैन। शहर में इन दिनों बस संचालकों की मनमानी से यातायात का दम फूल रहा है। जहां सवारी मिली नहीं, ड्राइवर बस रोक देते हैं। बीच सड़क हो या चौराहा पर अघोषित ट्रांजिट पॉइंट। चाहे बसों के पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। शहर से बाहर चलने वाली बसें हो या शहर के अंदर चल रही बसें, सब के यही हाल हैं। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से रोज हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। घटिया, घोंसला, महिदपुर, आगर, बड़नगर, बदनावर नागदा , खाचरौद,…

Read More