नए कलेवर और कंपनी के साथ नंबर बदलेगा डायल हंड्रेड का -अब डायल 112 होगी, बलवा ड्रिल के साथ स्ट्रेचर भी होगा

उज्जैन। आने वाले दिनों में डायल 100 नए कलेवर, कंपनी और नंबर 112 के साथ मैदान में आने वाली है। इसमें बलवा ड्रिल के साथ ही सुरक्षा के साधन तो होंगे ही इसके अलावा स्ट्रेचर भी रहेगा। जिले में वाहनों की संख्या भी बढने वाली है। अब डायल 112 में जख्मी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का इंतजाम भी रहेगा। प्रदेश की पुलिस को ओर आधुनिक बनाने की कवायद के तहत लगातार अत्याधुनिकता को अंगीकार किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय योजनानुसार 15 अगस्त पर फोर्स को वायरलैस सेट से…

Read More