दुर्घटना में घायल को इंदौर से भोपाल किया रैफर,पेट्रोल छिड़कर किराना दुकान में लगाई आग

उज्जैन। खाचरौद के ग्राम नरसिंहगढ़ में शिवनारायण पिता राजाराम प्रजापत की किराना दुकान पर दोपहर में गांव का रहने वाला अशोक मालवीय पहुंचा और कॉन्डम मांगने लगा। शिवनारायण ने किराना सामान मिलने की बात कहीं तो अशोक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने पास की चाय दुकान से ग्लिास उठाया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर ग्लिास में भरा पेट्रोल दुकान में छिड़क दिया और माचिस की तिली जलाकर फेंक दी। किराना दुकान भभक उठी, शिवनारायण ने खुद को बचाया और आसपास के लोगों की मदद से दुकान में लगी…

Read More