पुलिस महानिरीक्षक ने बुलाई रेंज की उच्च स्तरीय बैठक,गिरफ्त में आया आजीवन करावास का फरार बंदी

उज्जैन। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी शिव पिता नगजीराम 37 साल जवासिया नई आबादी बिलाकरोड जवासिया जिला देवास 27 मई को 15 दिनों की पैरोल पर केन्द्रीय जेल से रिहा किया गया था। बंदी को 16 जून को वापस लौटना था। दूसरे दिन तक जेल में दाखिल नहीं हुआ  तो जेल प्रहरी की ओर से भैरवगढ़ थाने पर म.प्र. बंदी अधिनियम की धारा 31 (ग) (घ) में प्रकरण दर्ज कराया था। भैरवगढ़ थाना प्रभारी आर. एस. शक्तावत ने पैरोल पर गये फरार बंदी की…

Read More