हादसे में आईटी इंजीनियर की मौके पर मौत, पिता घायल बाइक के सामने आया कुत्ता, पीछे आई तूफान ने कुचला

उज्जैन। आईटी इंजीनियर पुत्र को एक्टिवा से बस स्टेंड छोड़ने जा रहे पिता के सामने कुत्ता आ गया। संतुलन बिगड़ने पर दोनों गिर गये। उसी दौरान पीछे से तेजगति में तूफान आई और आईटी इंजीनियर को कुचल दिया। दुर्घटना में इंजीनियर पुत्र की मौके पर मौत हो गई। ऋषिनगर स्थित एच 2/14 निवासी जय पिता विजय श्रीवास्तव 30 वर्ष आईटी इंजीनियर था। मंगलवार सुबह इंदौर जाने के लिये पिता के साथ एक्टिवा से नानाखेड़ा बस स्टेंड की ओर जा रहा था। भरतपुरी मार्ग अवंतिका होटल के सामने अचानक कुत्ता सामने…

Read More