उज्जैन। ग्राम बरूखेड़ी में रहने वाले भैरूसिंह पिता धुलसिंह सिसौदिया का समीप ग्राम झरावदा में खेत है। रविवार को खेत पर काम कर रहा था, उसी दौरान पुत्र योगेंद्र पहुंचा और पिता भैरूसिंह से जमीन को लेकर विवाद करने लगा। पिता ने जमीन नहीं देने की बात कहीं तो उसने पिता के साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी, पिता-पुत्र के बीच मारपीट होती देख आसपास खेतों में काम करने वालों ने बीच-बचाव किया, इस दौरान पुत्र योगेंद्र पिता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। अपने साथ…
Read More