उज्जैन। चिंतामन रोड स्थित वेद विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में एक पखवाडे से आई मादा जरक (लकडबग्घा) आक्रामक हो रही है। उसे पकडने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था जिसमें वह तो नहीं आई उसके तीन बच्चे जरूर आ गए। बच्चों ने जब खाना पीना बंद कर दिया तो वन विभाग को उन्हें भी छोडना पडा है। मादा जरक को पकडने के लिए फिर से पिंजरा लगाया गया है। वन विभाग के वन्य जीव डिप्टी रेंजर मदन मौरे ने बताया कि करीब एक पखवाडे से प्रतिष्ठान के…
Read More