पार्किंग में वाहन तलाश कर परिजनों से मिलवाया

उज्जैन। छत्तीसगढ़ से महाकाल दर्शन करने आई दो वृद्धा परिवार और साथियों से बिछड़ गई। दोनों भटकते हुए परिजनों की तलाश करने लगी। वृद्ध महिलाओं को बदहवास देख कपिल कसेरा ने जानकारी ली तो परिवार के नहीं मिलने की बात सामने आई। कपिल उन्हे महाकाल थाने लेकर पहुंचा। थाना प्रभारी गगन बादल ने दोनों से पूछताछ की तो नाम गुलाबबाई पति विश्वेश्वर कश्यप 90 साल ग्राम थराकपुर थाना कोरमी जिला मुगेरी छत्तीसगढ़ और सावित्रीबाई पति अमर 70 साल थे। दोनों सिर्फ यही बात पा रही थी छत्तीसगढ़ से गाड़ी में…

Read More