चौडीकरण को तैयार लेकिन 18 की जगह हो 12 मीटर पर कार्य पार्षद ने सूनी गुहार, बोले नागरिकों के साथ महापौर, निगम अध्यक्ष से करेंगे बात -गेल से नीलगंगा चौडीकरण में प्रभावित नागरिक पार्षद से मिले 

उज्जैन। गेल इंडिया से नीलगंगा मार्ग के चौडीकरण को नागरिक तैयार हैं लेकिन उन्होंने इस चौडीकरण को 18 मीटर से 12 मीटर करने की गुहार पार्षद को लगाई है। रविवार को दो दर्जन क्षेत्रवासी पार्षद दिव्या बलवानी ने उनके निवास पर मिलने पहुंचे थे । पार्षद प्रतिनिधि गोपाल बलवानी ने उनकी गुहार सूनी और उसे जायज मानते हुए सोमवार को इस पूरे मसले पर निगम अध्यक्ष एवं महापौर से नागरिकों के साथ मिलने का आश्वासन दिया है। रविवार दोपहर में पार्षद निवास पर पहुंचे नागरिकों जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थी…

Read More