उज्जैन। गुरूवार को निगम का विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता एवं महापौर मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। विशेष सम्मिलन में 25.08.2025 के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। रेल्वे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट में चिन्हित टॉवर लोकेशन पर बाधित सुलभ जन सुविधा केन्द्र इंदौरगेट के विस्थापना सम्बंधित प्रस्ताव को चर्चा उपरांत सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई तथा पीपीपी मोड पर हरित अपशिष्ठ के निपटान हेतु 15 वर्षो के लिए 50 टीपीडी संयंत्र की स्थापना हेतु एजेंसी…
Read More