– उज्जैन। आगररोड से उन्हेल-नागदा की ओर जाने वाले बायपास मार्ग पर गुरूवार सुबह यात्रियों से भरी बस पलटी खा गई। ड्रायवर के साथ 5 यात्री घायल हुए है। कुछ को मामूली चोंट लगी थी। घटनाक्रम होते ही लोगों राहत-बचाव के लिये एकत्रित हो गये थे। बस पलटने की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली अशोक ट्रेवल्स की सुबह मंदसौर से यात्रियों को लेकर उज्जैन की ओर आ रही थी। आगररोड से पहले उन्हेल-नागदा बायपास मार्ग पर अचानक…
Read More