उज्जैन। दो माह पूर्व करंट से उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में नीलगाय की मौत के मामले में वन विभाग को अब तक आरोपी नहीं मिले हैं। मामला अब भी पंचनामा और बयान के स्तर पर ही सिमटा हुआ है। नए आए एसडीओ विक्रमसिंह सौलंकी को इसकी जानकारी ही नहीं है। बकौल श्री सौलंकी मैंने एक माह के दरमियान ही ज्वाईन किया है। मुझे अब तक प्रकरण जानकारी में ही नहीं दिया गया। उज्जैन जिला मुख्यालय के प्रशासनिक जोन के नजदीक उद्यानिकी विभाग की नर्सरी है। इसमें आम की विभिन्न प्रजातियों…
Read More