शनि जयंती पर त्रिवेणी के नवग्रह  मंदिर में अभिषेक, नईपेठ में हवन – हजारों भक्त मंदिरों में शनिदेव के दर्शन-पूजन के लिए उमड़े 

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।   इंदौररोड फोरलेन त्रिवेणी संगम स्थित प्राचीन श्री नवग्रह शनि मंदिर एवं पुराने शहर के नईपेठ में स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर मंगलवार को शनि जयंती के अवसर पर दिन धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। नवग्रह शनि मंदिर में प्रातः काल पट खुलने के बाद शनि देव का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। सुबह से रात तक यहां हजारों की संख्या में भक्त उमड़े। सभी ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की तो नईपेठ स्थित शनि मंदिर पर प्रातः 9 बजे शनि देव का अभिषेक किया गया। पुजारी राम शर्मा ने बताया…

Read More