उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया मुजिफ्ता बडला का रहने वाला करण पिता निर्भयसिंह 19 अपने दोस्त विशाल के साथ गांव में चल रहे भंडारे के लिये दोना पत्तल लेने बाइक से नजरपुर आ रहा था। रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। करण और विशाल गंभीर घायल हो गये। उन्हे अस्पताल लाया जाता उससे पहले करण की मौत हो गई। चरक अस्पताल पुलिस चौकी ने रविवार सुबह मर्ग कायम कर करण का पोस्टमार्टम कराया। घायल विशाल को परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल…
Read More