-देवासरोड पर स्कार्पियो-आयशर के बीच भिड़ंत दोस्त की शादी से लौट रहे दो दोस्तों की हुई मौत – एक का जनवरी में था विवाह, दूसरा एक बच्चे का था पिता

उज्जैन। देवासरोड पर शुक्रवार-शनिवार रात 3.30 बजे के लगभग स्कॉर्पियो और आयशर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। दोनों शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। दोनों की मौत के बाद परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि रात में दताना-मताना के बीच स्कॉर्पियो और आयशर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर दोनों वाहनों को अलग करने…

Read More