देवासगेट चौराहा पर बजरंग दल कार्यकताओं का चक्काजाम -थाना प्रभारी के व्यवहार से थे नाराज, मामला महिला ई-रिक्शा चालकों का

उज्जैन। महिला ई-रिक्शा चालको के साथ रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम युवक द्वारा की गई अभद्रता के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता बुधवार दोपहर देवासगेट थाने पहुंचे थे। थाना प्रभारी के व्यवहार से नाराज होने पर कार्यकर्ताओं ने देवासगेट चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा था कि शहर में कुछ महिला ई-रिक्शा चलाने का काम कर रही है। कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन के आसपास महिला चालको से मुस्लिम युवक अभद्रता कर सवारी बैठाने से रोक रहा था। बुधवार को तिरूपति एवेन्यू में रहने वाली महिला चालक पिंकी पति…

Read More