उज्जैन। सनातन धर्म के तीज त्यौहार का महीना अगस्त में अनेक व्रत ऐसे नियमों के हैं जिनमें महिलाओं एवं युवतियों को कठिन साधना के दौर से गुजरना पडता है। गुरूवार को ऊब छठ व्रत भी उनमें से एक है। इस व्रत में महिलाएं एवं युवतियां दिन भर खडे रहकर कठिन साधना करेंगी। इसी माह हरतालिका तीज व्रत भी आने वाला है जिसमें महिलाएं ,युवतियां निर्जला रहकर व्रती रहेंगी। ज्योतिषी और हस्तरेखाविद राजेन्द्र गुप्ता बताते हैं कि भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की छठ (षष्ठी तिथि) को ही ऊब छठ कहा…
Read More