दैनिक अवंतिका उज्जैन। दादू निर्वाण महोत्सव का आयोजन 20 मई को सिद्धवट मार्ग स्थित दादू राम आश्रम पर महामंडलेश्वर 1008 श्री ज्ञान दास जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। संत समागम, महाआरती व भंडारा होगा। महाराजश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्म ऋषि संत प्रवर दादू दयाल महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर यह 18 वां आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह संत पूजन, प्रसादी आदि होगी व शाम 4.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंड, डीजे,…
Read More