दर्शन करने आये बदमाश के पास मिला चाकू

उज्जैन। बेगमबाग हरिफाटक ब्रिज के नीचे घूम रहे बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली। बदमाश की जेब से चाकू बरामद हो गया। पूछताछ करने पर उसने महाकाल दर्शन करना के लिये इंदौर से आना बताया, लेकिन चाकू के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। महाकाल थाना एएसआई शंकरलाल कनौजिया ने बताया कि बदमाश राकेश पिता सुरेश पंवार द्वारकापुरी इंदौर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज ्िरकया गया है।

Read More