उज्जैन।नीलगंगा थाना में पदस्थ आरक्षक प्रशांत राठौर द्वारा शनिवार को सिवनी के एक यात्री का गुम हुआ बैग जिसमे 45 हज़ार रुपये नगद व उनके बेटे की मार्कशीट व अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे को ढूंढकर यात्री के सुपुर्द किया गया। शनिवार 14/06/25 को सिवनी के रहने वाले दिमाग सिंह ठाकुर अपने बेटे ईशान चौधरी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए इंदौर से उज्जैन बस से आये थे। उज्जैन में वे ऑटो से महाकाल दर्शन के लिए गए थे।लौटते समय उन्हें अपने बैग का ध्यान आया कि उनका…
Read More