उज्जैन। चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स के लिये वृद्धा की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरखेड़ी में रहने वाली भग्गूबाई पति अम्बाराम 65 साल शुक्रवार को फसल काटने निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी थी। रात में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस टीम तलाश में जुटी थी, शनिवार दोपहर होने से पहले खबर मिली कि सेवरखेड़ी का रहने वाला दीपक उर्फ…
Read More