उज्जैन। देवासरोड पर सोमवार का दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण कार्य के लिये लाये गये पाइप उतारते समय चेन टूटने पर ड्रायवर दब गया, उसे बाहर निकाला जाता उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरी में नेशनल हाइवे का काम चल रहा है। जहां मार्ग निर्माण के साथ नाला निर्माण कार्य होना भी बताया जा रहा है। सोमवार को सिलारखेड़ी से ट्राले में सीमेंट के वजनी पाइप लेकर चालक हरीसिंह पिता डोलसिंह 55 साल निवासी बीनागंज गुना…
Read More