थाना माधवनगर पुलिस द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक से  दुर्व्यवहार करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

दिनांक 11.05.2025 की रात्रि लगभग 00:10 बजे थाना कोतवाली उज्जैन में पदस्थ उप निरीक्षक द्वारा रात्रि गश्त के दौरान फ्रीगंज प्रियदर्शिनी चौराहा होते हुए कोतवाली सेक्टर में गश्त हेतु जाते समय, पटेल ब्रदर्स प्लायवुड दुकान के समीप तीन युवक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP13EP1283 सहित बीच सड़क पर खड़े मिले। इनमें से एक युवक के हाथ में चाकू था, जिसने उपनिरीक्षक को रोककर उन्हें ड्यूटी से जाने से रोका और तीनों युवकों ने शराब के अत्यधिक नशे में  झूमाझटकी  प्रारंभ कर दी।     विरोध करने पर उपनिरीक्षक को…

Read More