त्रिनेत्रधारी महाकाल के दरबार में तीन नए आकर्षण -वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो ,श्री महाकालेश्वर बैंड तथा श्री अन्न लड्डू प्रसादम

उज्जैन। त्रिनेत्रधारी भगवान श्री महाकालेशवर के दरबार में तीन नए आकर्षण आने वाले श्रद्धालुओं को अब आकर्षित करने वाले हैं। तीनों आकर्षणों का सोमवार को दीपावली के अवसर पर महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो , श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न लड्डू प्रसादम एवं श्री महाकालेश्वर बैंड का शुभारंभ किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 18 करोड़ 7 लाख रुपए से स्थापित लेजर एंड साउंड शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका…

Read More