उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी काम दिसंबर 27 तक पूर्ण कर लिए जाने चाहिए। इसके विपरित नगर निगम उज्जैन सरकार की मंशा की तिथि तक तो निविदा में कार्यपूर्णता की समयावधि ही दे रही है। अगर ऐसे में कार्यों में थोडा बहुत भी विलंब हुआ तो सिंहस्थ सिर पर होगा और काम अटके हुए रहेंगे। नगर निगम ने हाल ही में आनलाईन निविदा आमंत्रित की है। इसमें अनुमानित 121 करोड से अधिक राशि से 8 चौडीकरण के कामों को अंजाम दिया जाना है।…
Read More