डंपर ने पिलियाखाल पर बाइक सवार को कुचला -मां से मिलने आया था उज्जैन, चालक हिरासत में

उज्जैन। मक्सीरोड पर रहने वाली मां से मिलने के लिये बाइक से उज्जैन आया युवक घर पहुंच पाता उससे पहले डंपर ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। उसके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक को हिरात में लिया है। पंवासा थाना एसआई नितेश मिठौरे ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग पिलियाखाल पर तेजगति से दौड़ते डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। युवक के गिरते ही डंपर का पहिया…

Read More