खुसूर-फुसूर आखिर चिढचिढापन,झल्लाहट किस बात की

खुसूर-फुसूर आखिर चिढचिढापन,झल्लाहट किस बात की सिंहस्थ -28 तकरीबन अब धीरे-धीरे सिर पर आ रहा है। उसकी तैयारी के लिए शुरूआत हो चुकी है। निर्माण कार्यों को लेकर नीचे से उपर तक के अधिकारी सार्वजनिक तौर पर ही बोल चुके हैं कि सब समयानुकुल हो रहा है। सब समय पर हो जाएगा।दिसंबर 2027 में सब कुछ तैयार मिलेगा। इसमें किसी को कोई चिंता नहीं करना है जिम्मेदार अधिकारी सब तैयारी कर रहे हैं और उनके काम को लेकर मानिटरिंग हो रही है। इसे लेकर बराबर अधिकारी बैठक भी कर रहे…

Read More