जहरीला पदार्थ खाने वाले 2 युवको की मौत

उज्जैन। जहरीला पदार्थ खाने के बाद 2 युवको को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों की सोमवार को मौत हो गई। माकडोन के ग्राम नांदेड में रहने वाले जितेन्द्र पिता अभयसिंह 40 वर्ष को रविवार रात परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसने शराब के साथ जहरीला पदार्थ मिलाकर पीया था। वही नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को दर्शन पिता जसपाल आंजना 20 वर्ष को जहरीला पदार्थ खाने के बाद भर्ती किया था। उसकी शाम को मौत हो गई। फिलहाल दोनों मामलों में युवको द्वारा की…

Read More