13 किलो ड्राई फ्रूट, 30 किलो नमकीन और घी-दूध के बिल ने उठाए सवाल, कुल खर्च 19,000 के पार शहडोल | 11 जुलाई 2025मध्यप्रदेश में सरकार गांव-गांव जाकर जल संरक्षण की मुहिम चला रही है, लेकिन शहडोल जिले के भदवाही गांव में आयोजित एक सरकारी चौपाल में अफसरों की मेहमाननवाज़ी ने इस मुहिम की गंभीरता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक घंटे चले इस कार्यक्रम में 13 किलो ड्राई फ्रूट, 30 किलो नमकीन और घी-दूध जैसे शाही खानपान का इंतजाम किया गया, जिसकी लागत 19,010 रुपये दर्ज की…
Read More