ज्येष्ठ मास 10 जून तक रहेगा, जल दान करने वाला महीना – निर्जला एकादशी सहित कई पर्व इसी माह में आएंगे

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।  ज्येष्ठ मास शुरू हो गया है जो कि 10 जून तक रहेगा। यह महीना जल दान करने के लिए मुख्य माना जाता है। क्योंकि इस माह में भीषण गर्मी पड़ती है। लोग जल सेवा के लिए जगह-जगह प्याऊ खुलवाते हैं ताकि यहां से जलपान कर सके। इसी महीने में निर्जला एकादशी सहित कई पर्व भी आएंगे जो जल से संबंधित ही है।  उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि ज्येष्ठ मास में वट सावित्रि व्रत, गंगा दशहरा, जैसे बड़े व्रत एवं पर्व भी आते हैं।…

Read More