उज्जैन। प्रकाशनगर में शनिवार शाम को बहन के प्रेमी अशीष पिता सुभाष वासेन जाति बैरवा पर अभिषेक उर्फ भय्यू भदाले ने अपने दोस्त विकास मरमट के साथ मिलकर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया था। नीलगंगा पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और 3 घंटे बाद इंदौररोड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चाकू और खून लगे कपड़े बरामद किये गये। रविवार दोपहर दोनों को रिमांड कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने…
Read More