चाबी देने वाला गेट प्रहरी,प्रभारी जेलर सहित 3 निलंबित प्रारंभिक जांच में सामने आया, 3 कैदियों ने योजनाबद्ध तरीके से तोडी जेल -सामान रखने के बहाने प्रहरी से महिला सेल की चाबी ली और अंदर रखी सिढी को फरार होने में उपयोग किया 

  उज्जैन। रतलाम सर्किल की खाचरौद उप जेल से गुरूवार शाम फरार होने वाले हत्या,बलात्कार एवं अपहरण के तीनों कैदियों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में प्रारंभिक जांच के बाद गेट प्रहरी रितेश कटारा,प्रभारी जेलर नवीन नेमा,सहित सहायक जेल अधीक्षक मनोज चौऋषिया को निलंबित किया गया है। जेल में लगे 8 सीसी टीवी कैमरा में से 4 बंद मिले हैं। जांच में किसी जेल कर्मी का व्यक्तिगत सहयोग अभी सामने नहीं आया है। जेल ब्रेक के इस घटनाक्रम पर जेल महानिरीक्षक वरूण कपूर शुक्रवार…

Read More