घट्टिया हत्याकांड: गाली-गलौच होने पर नाबालिग ने मारे थे चाकू -आटो ट्रेस होने पर हिरासत में आये 3 आरोपित, आज होगा मामले का खुलासा

उज्जैन। ग्राम निपानिया गोयल में रविवार-सोमवार रात चाकू मारकर ग्रामीण की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। 2 नाबालिगों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। आटो ट्रेस होने पर तीनों को हिरासत में लिया गया। गाली-गलौच होने पर नाबालिग ने चाकू से वार कर दिया था। घट्टिया थाना पुलिस को रविवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि निपानिया गोयल में जयश्री महाकाल टी स्टॉल के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची थी, सड़क पर खून बहता मिला…

Read More