घट्टिया तहसील में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की दबिश दंपति ढाबे पर लेने पहुंचे थे एमडी ड्रग्स की डिलेवरी

उज्जैन। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर की निगरानी सूची में शामिल आरोपी के घट्टिया तहसील में आने की खबर मिलने पर टीम मंगलवार-बुधवार रात घट्टिया पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ एक ढाबे पर दबिश दी गई। युवक और दम्पति को हिरासत में लिया गया। मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की सप्लाई में शामिल मंदसौर के रहने वाले मयूर नामक युवक की निगरानी इंदौर नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम लगातार कर रही थी। उसके घट्टिया आने का पता चलने पर नारकोटिक्स अधिकारी जितेन्द्र प्रजापति, हर्षित सोनी टीम के साथ घट्टिया पहुंचे और थाना…

Read More