उज्जैन। घट्टिया शासकीय अस्पताल के गेट पर शनिवार सुबह दुर्घटना हो गई। एम्बुलेंस चालक ने बैठी वृद्धा को कुचल दिया। घायल हालत में वृद्धा को उज्जैन लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। राजस्थान का नट परिवार काफी समय से ग्राम जगोटी में निवास कर रहा है। शनिवार को परिवार की बहू सोनिया को डिलेवरी होनी थी, परिवार के सदस्य घट्टिया शासकीय अस्पताल पहुंचे थे। जहां परिवार के सदस्य बाहर गेट के पास बैठे थे, जिसमें सोनिया की दादी सास केसरबाई पति रतनराज नट भी शामिल थी। सभी को…
Read More