गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वालों को सजा

उज्जैन। लोहे का पुल रेतीवाले बाबा के पास बैठे युवक को पुरानी रंजीश में गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को न्यायालय ने 41 माह बाद 10 साल की सजा से दंडित किया है। मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया गया है। मामला महाकाल थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर 2021 का है। क्षेत्र में रहने वाले इम्तिजया को बाइक और एक्टिवा पर आये शादाब उर्फ बजाज पिता भूरू खां 21 वर्ष और चांद पिता कल्लू कुरैशी 25 वर्ष निवासी निवासी लोहे का पुल ने अपने…

Read More